STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Action Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Action Inspirational

दीर्घ जीवन

दीर्घ जीवन

1 min
373

  

यदि हम दीर्घ और मंगलमय

जीवन की कामना करते हैं,

तो निश्चय ही हमारा ध्यान

केन्द्रित होगा जीवन मरण पर। 


वह केवल सम्पदा और आर्थिक

सम्पन्नता पर केन्द्रित नहीं रहेगा,

बौद्ध मत और जैन मत दोनों ही

पुरोहितों को तिरोहित करने वाले। 


धार्मिक विद्रोह के आन्दोलन थे

इन्होंने मानवमात्र की समानता के

संदेश को प्रसारित किया और

प्रतिवाद और विरोध को अभिव्यक्ति दी। 


ज्ञान की सुवास जीवन की मिठास बने

और वीणा की मधुर तान बने,

 साधन सम्पन्न स्वस्थ शरीर मन रहे

स्थिरप्रज्ञ सत्य बुद्धि रहे। 


सुख को अपने विस्तृत कर लो

और सबको सुखी बनाओ, 

समवेत स्वर का गान उठे आसमान तक

बदलें सब परमाणु, फैलें सब ओर। 


पथ के कांटे फूल बनें

जीवन का रुदन गान बने,

पतझड़ भी मधुमास बने

और जीवन सबका सफल बने। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action