STORYMIRROR

kavita Chouhan

Romance Fantasy

4  

kavita Chouhan

Romance Fantasy

चुन लेना राह से काँटे

चुन लेना राह से काँटे

1 min
240

चुन लेना राह से काँटे

हवायें भी हिलोर देना

द्वारे चंदा भी चमचमायेगा

प्रेम छवि हिय में उकेर देना

क्षीण हुई कंटिल पथ पर चलते

साँझ कि सी बरबस यूँ ढलते

बहता रक्त क्षत कदमों से

पोंछकर मरहम लगा देना

प्रेम तो इक स्वप्न मात्र सा

उज्ज्वल ,रति, स्नेह बयार यूँ

सुनहरा झिलमिल अजब सा ही

स्वप्न तो अब दिखला जाना

नभ में दमकती आभा होगी

सतरंगी इंद्रायुध सजा होगा

रवि की वो प्रखर उजियारी

साँझ की वो अजब सी लाली

गिनना चाहती नभ के तारे

एक नहीं अनगिनत अब सारे

टाँक वो सब सजीले सितारे

सतरंगी इक चुनर सजा देना

दहकते अंगार विकल से हो

आँचल से अब विमुख करना

नवागत स्वर्णिम कल होगा

स्वप्निल नयनों में पल होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance