चुड़ैल सपना या हकीकत।
चुड़ैल सपना या हकीकत।
यारों मैं एक रात जब सैर कर रहा था,
तभी एक बहुत ही सुंदर लड़की दिखी।
उसने मेरी आँखों में देखते-देखते कहा,
और वो आगे-आगे और मैं पीछे-पीछे।
जैसे ही कुछ कदम उठाए हम दोनों ने,
अचानक एक काली बिल्ली सामने आई।
अब वो बला सी हसीन लड़की चुड़ैल बनी,
और उसके हाथों में एक तलवार प्रकट हुई।
उसने मुझे सीधा लिटा कर जैसे ही वार किया,
और मेरी नींद खुल गई और मैं कांप रहा था।
उठकर फिर मैंने कई गिलास पानी के पीए,
तभी मेरे घर के आंगन में जैसे बिल्ली गुर्रायी।
मैंने उठकर खिड़की खोल कर बाहर देखा,
सामने वही चुड़ैल काली बिल्ली के साथ।
मैंने आव देखा ना ताव और मंदिर में गया,
और वहां जाकर पूजा-अर्चना करते सो गया।

