STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

चतुराई

चतुराई

1 min
204


कैसी

विडंबना

हमारे देश

की है ?

दलितों को

पीट कर

कहते हैं

हम तो उनके

रक्षक हैं !


मंदसौर में भी

मुस्लिम

महिलाओं

पर कहर टूटा,

दोषी कन्नी

काट गए

कहते हैं कोई

और भक्षक हैं !


हम करते हैं

अपनी मनमानी

और दोष

दूसरे पर

मढ़ देते हैं !!


देश का

अहित

क्यों ना हो

हम चतुराई

से कोई नयी

नीतियाँ

गढ़ लेते हैं !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy