चलो आज दिल ये हम अपना
चलो आज दिल ये हम अपना
चलो आज दिल को हम अपने,
तुम्हारे नाम करते हैं,
तुम्हारे शहर में रहकर,
सुबह से शाम करते हैं
ए जानेमन तुम्हें हमसे,
हमें तुमसे मुहब्बत है,
चलो इस प्यार के किस्से,
को आज सरेआम करते हैं,
दुनिया में किसी को जब,
प्यार के ख्वाब आयेंगे,
मुहब्बत के उन पन्नों पर,
हमारे नाम आयेंगे,
प्यार इतना करें हम तुम,
कि दुनिया देखती रहे,
आखिर आशिकों के लिए,
तो आशिक काम आयेंगे,
तुम दरिया हो तूफानी,
मैं उस पर भी चल जाऊं,
तुम दीपक बनो साजन,
लौ बनकर मैं जल जाऊं,
चलो आज दिल ये हम अपना,
तुम्हारे नाम करते हैं,
तुम्हारे शहर में रहकर,
सुबह से शाम करते हैं,

