STORYMIRROR

Hemant Kumar Saxena

Others

3  

Hemant Kumar Saxena

Others

मां भारती तेरा वर्णन करूं

मां भारती तेरा वर्णन करूं

1 min
278

मुकट हिमालय का सिर पर,

कश्मीरी श्रृंगार तेरा है,

हिल मिल कर सब नदियां बहतीं,

अति सुन्दर परिवार तेरा है,

तेरे लाल ना हों काल से मूर्क्षित,

तब डटकर देते पहरा हैं,

बद्री तेरी रक्षा करें,

जब करें केदार सवेरा हैं,

ना भावना बदले की मन में,

तन में विकर्ण बसेरा है,

मां भारती तेरा वर्णन करूं,

अति सुन्दर परिवार तेरा है।


Rate this content
Log in