चले उड़ने
चले उड़ने
मेरी आंखों के अल्फाजों का दर्जा
तुम्हारे गए दिल से कहीं ज्यादा है
क्यूंकी तुमने भी तोड़ा था मुझे ऐसे
मानो शैतान को हुआ मेरे आंसुओं का रिश्ता प्यारा है
गिर के उठा हूँ बहुत
इसलिए ये हाथ जो मैंने बढ़ाया है
वो हंसते हंसते आगे बढ़ने नहीं
बल्कि तुम्हें उड़ना सिखाने आया है

