होना था प्यार हुआ मेरे यार
होना था प्यार हुआ मेरे यार
हां हुआ है मुझे भी प्यार
एक ही पल में लाखों बार
ढूंढा सारे जग में
नहीं उतार पाऊंगा ये ऊपर वाले का उधार
चाहे जितना भी तुम सिर्फ मुझे देखो
मीलों दूर तक सिर्फ मुझे सुनो
फिर भी कहता रहूंगा ये हर बार
की हिम्मत नहीं जताने की दिल का ये हाल
जिसकी शायरी से जाना सारा संसार
हुआ था मुझे प्यार।।

