STORYMIRROR

Jayantee Khare

Drama

3  

Jayantee Khare

Drama

बत्ती बंद

बत्ती बंद

1 min
229

एक जानी मानी हस्ती 

जिसकी गाड़ी में लाल बत्ती 


ऊँचे ओहदे का है कायल ज़माना

लाल बत्ती से अफ़सर पहचाना

हुक़्मरान

शानो शौक़त

और रूतबा,

ज़िंदगी बड़ी मस्ती 

जब गाड़ी में लाल बत्ती !


जनसेवा का काम

लाल बत्ती से पहचान

महकमे की हो जाती दुरुस्ती

जब चमकती लाल बत्ती!


जब इसका ग़लत इस्तेमाल हुआ

कितना वहां बवाल हुआ

नियम तोड़े

सिग्नल तोड़े


हुक़्म आलाकमान ने किया

लालबत्ती वालों की बत्ती को

गुल कर दिया

अब हो कोई भी हस्ती

नहीं लगेगी लाल बत्ती !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama