STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Abstract

3  

Bhavna Thaker

Abstract

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल

1 min
373

समय आज अपना नहीं तो क्या हुआ 

कभी तो रुख होगा इधर भी

सारे रास्ते बंद है तो क्या हुआ 

कहीं कोई रोशन सितारा तो होगा 

घनघोर तम में टिमटिमाते 

एक जुगनू की झलक भी बहुत होगी,

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल हौसला तू रख.!


किस्मत का किवाड़ बंद सही

कभी तो कोई आहट होगी 

देखे हुए छोटे से सुनहरे सपनें की

पतझड़ का तो मौसम आना ही है

आस का कोई फूल अभी मुरझाया तो नहीं,

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल हौसला तू रख.!


रेगिस्तान में तपती रेत ही सही पर

मृगजल का भरम भी कोई कम तो नहीं 

माना की चुनौतियों का राज है पर

बूलंद हौसलो की अधरों पर प्यास तो रही,

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल हौसला तू रख.!

 

मिलना बिछड़ना एक रीत सही

दिल में प्यार सच्चा है तो मिलेगा 

चाहत का वरदान कभी 

डगर सूनी हो या ना हो पता मंजिल का

अड़ग मनसूबे का कोई विकल्प भी तो नहीं,

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल हौसला तू रख.!

 

मंदिरों में पथ्थर से कुछ मिले ना मिले

श्रध्धा की लौ दिल में जलती रहे इतना काफ़ी है

ईश की कृपा का कोई छोर नहीं,

मन्नत के धागों पर आस पलती तो रही,

बीतेगी रात खिलेंगे फूल दल हौसला तू रख.!


हर रात की भोर निश्चित है 

छटकर नैराश्य खिलते है फूल दल

दिल में हौसलों की परवाज़ ओर 

उड़ने को आसमान कम तो नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract