STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

नारी अधिकार

नारी अधिकार

1 min
274

जाने कितने दुखों को अपने हृदय में छिपाए हुए

सबके आगे संभालती है वो सजल नयन के भार

जाने कितने ही वर्षों से मौन है धधकती ज्वाला

उफ़ान आएगा और जाने कब फूट पड़ेगा ये ज्वार


साँझ होते ही अम्बर में चमकते तारे झाँकने लगे

सब हो गए मौन और अम्बर में छाया अन्धकार

उसके लिए सुबह से शाम नहीं है कहीं भी आराम

क्या उसको नहीं स्वतंत्र होकर जीने का अधिकार


क्यों बांधकर रखा गया है उसको इन सीमाओं में

उसके अपने मन के भावों का नहीं है कोई द्वार

क्यों सभी भावों को कैद करके रखा है किसी ने

इस परिस्थिति को मान लिया जीवन का आधार


अपनी बातों को कभी नहीं दिया मन में परिवेश  

चाहती थी सौरभ फूलों का मिला उसे कंटक हार

निज हृदय वेदना का किसको देगी अब वो संदेश 

कौन हृदय उसका टटोलेगा कौन करेगा उसे प्यार


कुछ ने लिखा लहू से कुछ के आँसू गीत बन गए

लड़ने को अंधियारे से उसने खटखटाए कई द्वार

कब यह युग बदलेगा और कब नया युग आएगा

कब उसका अपना होगा मन रूपी सुखमय संसार



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract