STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

पिता

पिता

1 min
417


पिता को पढ़ना समझना

बहुत कठिन है

औलाद पिता को हिटलर और

बड़ा बेवकूफ समझती हैं

खुद को बुद्धिमान और

बहुत समझदार समझती हैं,

हम पिता के अंतर्मन में झांकना नहीं चाहते

पिता की औलाद के लिए चिंता ही नहीं

जद्दोजहद को पढ़ना नहीं चाहते

दिन रात कोल्हू के बैल की तरह

जुते बाप की भावनाओं का अहसास

हमें भला कब होता है

जरा सी कमी या इच्छा पूर्ति में देरी पर

हम कैसी उपेक्षा या दुर्व्यवहार करते हैं?

इसका हमें भान तक नहीं होता।

पिता जब तक जीवित रहता है

तब तक हम बेपरवाह ही रहते हैं,

हर समस्या का समाधान पिता में ही दिखते हैं।

पिता पर हमारी जिम्मेदारी है

पिता को इसका हमेशा ध्यान रहता है

पर औलादों के दिल में पिता के लिए

समुचित स

म्मान नहीं होता है।

बीते जमाने का ज्ञान मत दीजिए महोदय

आधुनिकता की बेहूदगी भरी संस्कृति के दौर में

पिता बहुत परेशान, बदनाम और लाचार है

आप अपवादों की बात न कीजिए तो अच्छा है

आज हम ये कहां समझते हैं?

हम कितने भी बड़े हो जाएं

पिता जैसा आसमान नहीं होता 

फिर भी पिता को इसका अभिमान नहीं होता।

मगर उसकी छाया में सुरक्षा का 

हमें तनिक ज्ञान भी नहीं होता।

पिता का मतलब क्या हम तब समझते

जब हम खुद किसी औलाद के पिता होते हैं।

मगर तब तक पिता को तोड़ कर रख देते हैं,

समय पूर्व मृत्यु के द्वार तक पहुंचा देते हैं।

पिता सिर्फ पिता होता है, 

उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता

ये बात हमें बहुत देर में समझ में क्यों आता है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract