STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract

4  

सोनी गुप्ता

Abstract

होली की मस्ती

होली की मस्ती

1 min
427

होली का रंग चढ़ा ऐसा यादों का गुलाल उड़ने लगा

होली की मस्ती में खुशियों का खुमार बिखरने लगा


रंगों की बौछार और पिचकारी से जब बरसता प्यार

उस प्यार के अल्हड़पन होली का हुड़दंग मचाने लगा


इस त्योहार प्रेम और भाईचारे के मर्म को समझाकर 

हर गली में चहुँ और रंग रूपहला सबका देखने लगा


भेद -विभेद को भुलाकर सबके हृदय को है जोड़ती

रंगों और खुशियों संग मन का कौतुहल बढ़ने लगा


तरह-तरह के रंगों संग मस्ती की पतंग देखो उड़ रही

ढोल मंजीरे बज रहे ये मौसम भी देखो बदलने लगा


कुछ यादें कड़वी दूर हुई मीठी-मीठी खुशियाँ संग है

रिश्तों की चहल-पहल से घर का आंगन सजने लगा


झूम उठा धरती का कण-कण होकर रंग में सराबोर

होली में रंग लगा ऐसा मन बिन भांग बहकने लगा


हाथ -पैर सब रंग में डूबे चेहरे पर सबके रंगोली है

रंगों को देख मुख से जोगिरा सारारारा निकलने लगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract