सामान्यीकरण
सामान्यीकरण


सामान्यीकरण...
यह अच्छा, वह बुरा
यह सही वह गलत
कैसा है यह सामान्यीकरण
यह खूबसूरत, वह बदसूरत
यह सही वह ग़लत
आज की पीढ़ी है बेकार
यह तौर तरीके उम्दा वह बेकार
वह रिवाज़ वह संस्कार थे खूब
आज कहां वह संस्कार
कहां वह तालीम वह तसलीम
हर पीढ़ी ने बात यही दोहराई
मगर पूछे बगैर न रहा जाता
क्या सौ प्रतिशत 'हमारे ज़माने'के लोग
थे इंसानियत की प्रतिमूर्ति
सभी गुणी, सुशील सभी,
सभी मेहनती, सभी ईमानदार ?
क्या सौ प्रतिशत आज की पीढ़ी
ग़ैर ज़िम्मेदार, खुदगर्ज़
क्या उनमें नहीं लगन, समर्पण, प्यार
आयाम हैं बदले,
बदलेंगे - है यही तो जीवन की सच्चाई, गहराई !
हर पीढ़ी है ख़ास- हर पीढ़ी ख़ूबसूरत
सामान्यीकरण है अन्याय हर पीढ़ी के साथ !