बहुत पसंद है
बहुत पसंद है
मुझे बहुत
पसन्द हैं तुम्हारी लम्बी
खूबसूरत उंगलियां,
ज़रा सी चुटकी
भरते हुए।
भाती हैं
तुम्हारी हथेलियां भी
हमेशा बचाते हुए
मेरी लंबी नाक
और खुशी में
गुलाबी होते मेरे गाल।
सच!
बेहद पसंद
आता है तुम्हारा
उंगलियों,हथेलियों
का ताल मेल,
मेरी मांग में
सिंदूर रखते हुए।
मेरे प्रिय
तुम रखना यूँ ही
सिंदूर तब भी
जब मैं सो जाऊं
वो गहरी नींद।

