STORYMIRROR

भावनाओं में बह जाता हूँ

भावनाओं में बह जाता हूँ

1 min
13.6K


मैं कुछ भी,

देखता सुनता हूँ,

जज्बाती हो,

जाता हूँ !


भावनाओं में,

बह जाता हूँ,

कोशिश करता हूँ !


किसी का दर्द,

अपना-सा,

लगने लगता है !


किसी के आँसू,

अपनी आँखे से,

बहने लगते हैं !


क्योंकि मुझमें,

संवेदनशीलता,

समाहीत होती है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama