STORYMIRROR

Hajari lal Raghu

Drama

4  

Hajari lal Raghu

Drama

कर्मवीर

कर्मवीर

1 min
24.3K

कुछ परिभाषा बदल गई है,

सदियों से चली आ रही परम्परा भी बदली है,

कविता और कहानियों में किरदार नए होंगे,

हमने इस युद्ध में पुरानी घिसी पिटी धाराओ को छोड़ा है,

मानवता के लिए अंतिम साँस तक,


इस युद्ध से लड़ने वाले वो सब कर्मवीर होंगे

बच्चों ने बुर्जे संभाली है,

बच्चे इस हद तक कुछ कर सकते है तो,

चिकित्सक, सिपाही, आशा, नर्स,

पटवारी, सरकारी अफसर,

अखबार वाले, शिक्षक, नेता, कवि, लेखक


और वो सब जिनमें मानवता के लिए,

मानवता का रक्त दौड़ रहा है,

इस युद्ध से लड़ने वाले वो सब कर्मवीर होंगे

सभ्यता ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,


आज के यौद्धाओ ने एक संस्कृति का सूत्रपात किया है,

यह संस्कृति अभी अनुभव करने योग्य है

एक सभ्यता के नवनिर्माण की पूर्व तैयारी,

जिससे भी सीखा जायेगा,


कहा जायेगा ऐसी आपात विपदा से लड़ने के लिए,

दुनिया एकजुटता की ओर झुक रही है

यह सब होने के लिए स्थितियां बदली जा रही है,

इस युद्ध से लड़ने वाले वो सब कर्मवीर होंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama