युवावस्था में चुनौतियां
युवावस्था में चुनौतियां
हमारे लिए अनेक चुनौतियां लाती है, युवावस्था, बचपन के बाद युवावस्था में हम करते हैं संघर्ष ही संघर्ष,
प्रत्येक पल हमें मिलती हैं चुनौतियां प्रत्येक पल हम करते हैं संघर्ष,
पहले पढ़ाई में अच्छे अंकों के लिए संघर्ष, फिर अच्छे विद्यालयों व विश्वविद्यालय के प्रवेश में करते हैं संघर्ष,
प्रवेश मिलने के बाद फिर अच्छे अंको का संघर्ष, डिग्री मिलने के बाद नौकरी के लिए करते संघर्ष,
नौकरी मिलने के बाद उसमें पदोन्नति के लिए संघर्ष, पदोन्नति के बाद अपने कार्यों में प्रवीणता का संघर्ष,
नौकरी मिली अब शादी के लिए अच्छी नौकरी वाली बीवी पाने का संघर्ष,
शादी के बाद मकान खरीदने व बनाने का संघर्ष, मकान हुआ तो बच्चों की पढ़ाई , उनकी शिक्षा, शिक्षा के बाद नौकरी, नौकरी के बाद उनकी शादी का संघर्ष,
प्रत्येक पल चुनौतियां ही चुनौतियां, युवावस्था है चुनौतियों से निपटने का संघर्ष,
कब बचपन खोया, कब युवावस्था आई और चली गई, संघर्ष करते-करते वृद्ध हो गए, अब वृद्धावस्था से होगा संघर्ष,
हमारे लिए अनेक चुनौतियां लाती है युवावस्था, बचपन के बाद युवावस्था में हम करते हैं संघर्ष ही संघर्ष।