STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Drama

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Drama

फील वाले हैप्पी स्कूल

फील वाले हैप्पी स्कूल

1 min
23.3K

आज कल

हैप्पी स्कूलों में

"एडवांस ऑनलाइन"

शिक्षा है।

"टेक्नोलॉजी विथ ह्यूमन टच"

मतलब "फील" भी रखने वाली,

बेहतरीन "स्मार्ट क्लास"

इन स्कूल का हिस्सा है।


और जागरूक पेरेंट

इन स्कूलों की

"इंटरैक्टिव एडुकेशन स्टाइल" से

बहुत बहुत खुश हैं।


इन स्कूल को चलिये वहीं रहने दें ,

वे अपना " नेक काम" कर रहे हैं।

फ्री में घर पर बच्चों के पेरेंट्स को भी

एडुकेट ,जागरूक कर रहे हैं।


बानगी, इन आला तरीन स्कूलों में

पढ़ाई करते बच्चों के सिलेबस में

एनवायरनमेंट से

बच्चों को जोड़ने के लिए

कई "चैप्टर" है

मसलन एक है जैसे "प्लांट फेयरी"।


इस चैप्टर को फील कराने के लिए

स्कूल्स से सुझाई गयी रंगीन किताबों के साथ

बच्चों के कमरे में बड़े हरे पत्तों वाली

नामी कम्पनी की

डबल बेड की चादर बिछाई गई है।


हालांकि छोटे छोटे मिट्टी के गमलों में

बच्चे पौधे लगा सकते हैं,

मगर पेरेंट अवेयर हैं,

उन को डर है कि "डर्ट" से बच्चों को

"इन्फेक्शन" हो जाएगा,

बीमार पड़ जायेगा तो स्कूल कैसे जाएगा ?



पैरेंट और स्कूल की खुशी से

से मुझे भी बहुत कुछ "फील"हुआ है

ये "फील" और बच्चा कहीं खोया हुआ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama