STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Drama

4  

Jisha Rajesh

Drama

माँ

माँ

1 min
24.5K

समस्त जगत जननी है मां

इसीलिए समपूज्य है मां

संतानों के लिए जीती है मां

उन्हीं पर प्राण लुटाती है मां


भविष्य के सपने देखती है मां

लोरियां गाकर सुलाती है मां

त्याग समस्त करती है मां

दुखों में आश्वासन देती है मां


तुम हमारे लिए वंदनीय हो मां

ईश्वर का अमूल्य वरदान हो मां

तुम ना होती तो हम ना होते मां

हर जन्म तू ही मेरी माँ

बने ख़ुदा से यहीं दुआ मांगता हूँ।


आशीष सदा रखना हम पर मां

है नहीं बिन तुम्हारे अस्तित्व मां

तुम ही हो परम शक्ति मां

तुम ही हो परम भक्ति मां।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama