STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Abstract

2  

Jisha Rajesh

Abstract

उड़न खटोला

उड़न खटोला

1 min
3.0K

उड़न खटोला मेरा प्यारा

है यह सुंदर और न्यारा

सुंदर पंख रंग-बिरंगे इसके

गतिमान है पहिए इसके


प्यार के रंगों में रंगा है

कल्पना के पंख लगे हैं

अद्वितीय है उड़ान इसकी

अप्रतिम है पहचान इसकी


सपनों के जैसा यह सुंदर

और खुशबू है इसके अंदर

बहुत प्यारा है उड़न खटोला

इसे देखकर मन है डोला



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract