STORYMIRROR

Jisha Rajesh

Abstract

4  

Jisha Rajesh

Abstract

मलिन

मलिन

1 min
24K

मत करो मलिन इस पावन धरा को

मत करो अपवित्र शस्य श्यामला को

सार्वजनिक स्थलों पर कचरा ना डालो

स्वच्छ भारत का नारा अपना लो


सौन्दर्य है भूमि का अनुपम

कूड़े से न भरो, वन उपवन

सार्वजनिक स्थलों पर कचरा ना डालो

स्वच्छ भारत का नारा अपना लो


कूड़ा है फैलाती बीमारी

जाने कौन कौन सी महामारी

सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न ड़ालो

स्वच्छ भारत का नारा अपना लो


मेरी आप लोगों से है विनती

धरा के दूषकों में न हो गिनती

सार्वजनिक स्थलों पर कचरा ना डालो

स्वच्छ भारत का नारा अपना लो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract