Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Harbir Singh's

Drama

4.0  

Harbir Singh's

Drama

मजदूर

मजदूर

1 min
125



देखो..... !

मैं एक मजदूर हूँ।

कितना मजबूर हूँ।

बनाता लोगो के घर हूँ।

पर अपने घर से दूर हूँ।


देखो.......!

न जाने कितनी बार 

मैं धरा पर सोया हूँ, 

इन अमीरों के हाथों,

अपना सम्मान खोया हूँ।।

अपनी ही मुसीबतों से चूर हूँ।


देखो.......!

मैंने न जाने कितनी बार 

देवालय भी बनाये है।

अमीरों ने देखा न देवों ने देखा 

कि मैं खुले आसमां के नीचे

क्यों सोने को मजबूर हूँ।

देखो...!

मैं एक मजदूर हूँ..।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama