माँ -बाप
माँ -बाप
माँ तो माँ होती है पर,
बाप भी बाप होता है।
दोनो का ही जीवन
हमारे लिए खास होता है।।
माँ जन्म देती है तो,
बाप पोषण देता है।
हमारे जीवन से सारे,
दुःख दर्द मिटाता है.....।।
माँ हमे परेशानियों से,
लड़ना सिखाती है ।
और बाप परेशानियों को ,
जीवन से दूर भगाता है.....।।
खुद मुसीबत सहकर,
खुशियां लाता है।
अपना जीवन दांव पर,
लगाकर जीना सिखाता है.....।।
सफल रहो या असफल,
बाप को मत भूल जाना ।
क्योंकि ये तुम्हारे लिए,
अपना सब कुछ लुटाता है.....।।
माँ तो माँ होती है,
पर बाप भी बाप होता है।
दोनो का ही जीवन,
हमारे लिए खास होता है।।