कोरोना से बचाव
कोरोना से बचाव
कोरोना से सब बचे रहोगे तब तक
अपने घर पर रहोगे हरबीर जब तक
ये बीमारी नई नवेली है
हर मुल्क में फैली है
इससे लाखों मरे हैं अब तक ।।1।।
ज्ञातव्य है चीन में पैदा हुई
स्पेन इटली चारों ओर फैल गई
हर मुल्क में पहुँच गई है अब तक ।।2।।
ब्रिटेन फ्रांस या हो अमेरिका
हर जगह इसका तांडव दिखा
रोक नहीं पाया कोई इसको अब तक ।।3।।
सारे देश है परेशान इससे
नहीं कोई वेक्सीन बन पाई
विज्ञान भी परेशान है अब तक।।4।।
दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही
नहीं कोई रोकथाम हो पा रही
शारीरिक दूरी ही है उपाय अब तक ।।5।।
मजबूरी में घर से निकले मास्क लगाए
कुछ न छुएं न किसी से हाथ मिलाएं
इसी तरह लोग बच रहें हैं अब तक ।।6।।
स्वयं भी बचो, परिवार को भी बचाओ
लोक डॉउन निभाओ देश भी बचाओ
सारा जहान अपना रहा अब तक ।।7।।
कर बद्ध अपील करता है 'हरबीर'
घर मे रहो सुरक्षित रहो देश बचाओ
ये प्रकृति का इंसान को पैगाम अब तक ।।8।।
अपने घर पर रहो ,सुरक्षित रहो सब
मिलना जरूरी नहीं रहना जरूरी है
इस तरह सब बचे रहें हैं अब तक ।।9।।
कोरोना से सब बचे रहोगे तब तक
अपने घर पर रहोगे हरबीर जब तक।।
