STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Tragedy

3  

Indu Tiwarii

Tragedy

बेमेल रिश्ता

बेमेल रिश्ता

1 min
239

वो मेरा होकर भी कभी मेरा न रहा 

मैं उसकी न होकर भी सदा उसी की रही

बहुत बेमेल-सा रिश्ता रहा हमारा...


चाहत थी तो दोनों की

पर कभी एक-सी न रही

मैं उसकी थी सो

उसके हर सुख में खुश हुई

और हर दुख में उससे ज्यादा आंसू बहाया


वो न कभी मेरी खुशी में शामिल रहा 

और न दुख में संग निभाया

बहुत ही बेमेल-सा रिश्ता रहा हमारा..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy