STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Tragedy Fantasy

4  

Kusum Lakhera

Tragedy Fantasy

बेचारे भूत ....

बेचारे भूत ....

1 min
214

अक्सर किस्से कहानियों में ..

फिल्मों में ...काल्पनिक कथाओं में

भूतों का जो किया जाता है बखान ....

उन का महिमा मंडन ...मानो लेखकों के

लिए हैं वे बहुत सारे अवगुणों से युक्त 

उनकी रचनाओं की अतिशयोक्ति परक शान ..

ज्यादातर किस्से यूँ ही भूतों पर गढ़े जाते हैं 

सामान्य लोगों द्वारा ये किस्से चटखारे लिए पढ़े जाते हैं !

जबकि यथार्थ में बेचारे भूत कहाँ होते हैं ....

और होते होंगे भी जो असल में वे रोते हैं ...

नहीं रह पाती कोई भी शक्ति उनके पास ...


असल जिंदगी में जो लोग बेईमानी की राह ..

को गले लगाते हैं ....

रिश्वतखोरी गैरकानूनी ढंग से धन कमाते हैं !

इस कलयुग में वे भूतों से भी गए बीते होते हैं !

काश कि बेईमानी का रास्ता न लोग अपनाते !

तो कई अपराध होने से बच जाते !

और कई जघन्य पाप नहीं हो पाते ....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy