बड़ा दर्द भी होता है
बड़ा दर्द भी होता है


जब कोई अचानक
साथ छोड़ देता है
बीच मजधार में
हाथ छोड़ देता है
तकलीफ़ नहीं होती,
मगर आँखें
आँसुओं से भर जाती है
जब कोई अपना देखकर
नज़र मोड़ लेता है
ज़िन्दगी भर
साथ निभाने की कसमें
खाने वाला,
बीच राह में
तनहा छोड़ देता है
हम जीने की आस,
उम्मीद खो देते है
उस वक़्त,
जब कोई दिल लगाकर
दिल तोड़ देता है
तरस आता है खुद पे,
बड़ा दर्द भी होता है
जब कोई अचानक साथ
छोड़ देता है ....