जूठा इश्क
जूठा इश्क
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
तुम तो इश्क की बात ही न करो तो अच्छा है
तुम ने ही इश्क को बदनाम किया है
हम तो सोचते थे के चलने के लिये हमसफर अच्छा है
तुम तो इश्क की बात ही न करो तो अच्छा है
हमें तो इश्क की वजह से शहेर ने पेहचान दी थी
तुम तो इश्क की वजह से रोशन हुई थी न कोई पेहचान थी
इस शहेर ने इश्क की वजह से हमें इज्जत दी थी
तुम ने तो " झूठे इश्क " से वो भी बदनाम कर दी।