दिल और धड़कन
दिल और धड़कन
दिल मैं हूँ इस दिल की धड़कन तुम हो
नयन मैं हूँ इन नयनों की ज्योति तुम हो
बदली मैं हूँ इस बदली का सावन तुम हो
आँचल मैं हूँ इस आँचल की छाया तुम हो
माँग मैं हूँ इस माँग का सुहाग तुम हो
पुष्प मैं हूँ इस पुष्प का पराग तुम हो
पुजारिन मैं हूँ इस पुजारिन के आराध्य तुम हो
लब मैं हूँ इन लबों का हास्य तुम हो
तुमसे ही रौशन मेरे जीवन का हर कोना है
तुमसे ही इस सृष्टि में मेरे अस्तित्व का होना है।