साथी
साथी
जीवन के
हर सुख- दुख में
हमेशा तुम्हारा साथ निभाऊंगी,
कभी जब भी
मायूसी और दुख
छा जाए
जीवन में तुम्हारे,
प्यारी सी मुस्कुराहट बनकर
आपके होठों पर
खिल खिलाऊंगी,
कभी साथी
कभी हमसफ़र
कभी प्यार तो
कभी एहसास बनकर,
मैं हर किरदार निभाऊंगी !
जीवन के
हर सुख- दुख में
हमेशा तुम्हारा साथ निभाऊंगी,
कभी जब भी
मायूसी और दुख
छा जाए
जीवन में तुम्हारे,
प्यारी सी मुस्कुराहट बनकर
आपके होठों पर
खिल खिलाऊंगी,
कभी साथी
कभी हमसफ़र
कभी प्यार तो
कभी एहसास बनकर,
मैं हर किरदार निभाऊंगी !