प्यार
प्यार
प्यार की लहर दिल से निकलती है,
दिखती नही पर दूसरे दिल तक जाती है ।
रोके नही रुकती वो, हवा सी उड़ती है,
कभी वो दर्द देती है, तो कभी सुकून।
प्यार कभी कोई दिल मे बस जाता है,
तो कभी जीवन भर का दर्द बन जाता है । &
nbsp;
कभी किसी की याद मे खो जाता है दिल,
प्यार मे दिल कभी किसी का हो जाता है ।
मृदुल मन ने भी किया था प्यार किसी से,
पा कर उसे जींदगी में सुकून पा लिया मैने ।