STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

बापू की अहिंसा

बापू की अहिंसा

1 min
397

क्या होती है अहिंसा ?

क्या होता है अहिंसक विचार ?

कुछ लोगों की राय में अहिंसा का मतलब

यह होता है कि सामने वाला हम पर जुल्म ढाए

और हम सब वह सहते जाएं यह होती है अहिंसा !


मगर बापू कहते हैं ये तो अहिंसा हो ही नहीं सकती ! 

ये तो कायरतापूर्ण व्यवहार है ।

अहिंसा तो यह है कि मुझमे हिंसा करने की शक्ति


अर्थात बलपूर्वक कार्य करने की शक्ति

और सामर्थ्य होते हुए भी मैं हिंसा को

अंतिम अस्त्र के रूप में भी न अपनाऊँ

वह होती है अहिंसा।


मगर फिर बापू कहते हैं

यदि मुझे 'हिंसा' और 'कायरता ' के दो विकल्प में से

किसी विकट परिस्थिति में एक को चुनना हो तो

मैं 'हिंसा ' को ही चुनूंगा ।


इसपर उनका विचार है कि यदि किसी स्त्री के इज्जत के

अस्तित्तव या उसके गरिमा पे आँच आये तो

मैं तलवार उठाने में भी हिचक नहीं करूँगा ।

क्योंकि यहाँ कायरता की जगह हिंसा ही सर्वश्रेष्ठ है।

यही तो है बापू की अहिंसा का मूलभाव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action