STORYMIRROR

आचार्य आशीष पाण्डेय

Crime Others

4  

आचार्य आशीष पाण्डेय

Crime Others

अरण्य

अरण्य

1 min
222

अरण्य में

नये भोर के साथ

हरिणों का समूह निकलता है

उसी समय किसी और के

उदर की तृष्णा जगती है 

और एक समूह निकलता है 

मृत्यु का समूह।


भयभीत नयनों से निहारते हुए

गति करता है वो जीव

जब अपनी मृत्यु की गर्जना

सहसा सुनता है

और भागता है बस भागता है

किन्तु मृत्यु से कौन कब बचा है

अन्ततः वह आ ही जाता है

मृत्यु के कपोल के भीतर

एक अनन्त भय को लिए।।


उसकी कोमलता उसके सुख का नहीं

दुख का कारण है यह ज्ञात तब हुआ

जब मृत्यु के कपोल में पड़ा

छटपटाया अश्रु बहाया किन्तु

कौन सुने उसकी करुण पुकार

कोई नहीं है समर्थ से समर करके बचाने वाला

अन्ततः उसे मरना ही मरना ही होगा।


अरण्य के इतिहासकार भी उसका नाम

कविता की पंक्ति में समाहित कर देंगे

और बलिदान की एक और कहानी

वृक्षों में सिमटी रह जायेगी

क्योंकि ये अरण्य है इसका यही कार्य है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime