STORYMIRROR

sargam Bhatt

Fantasy Inspirational

4  

sargam Bhatt

Fantasy Inspirational

अपनों की खुशी

अपनों की खुशी

1 min
262

सच में ! बहुत खुशी होती है ।


मिल कर साथ रहने की,

आगे बढ़ने की,

अपनों से सलाह लेने की,

अपनों को सलाह देने की,

साथ में सामंजस्य बिठाने की,

हर कदम पर साथ निभाने की,

सच में ! बहुत खुशी होती है।


बच्चों के संग अठखेलियां करने की,

उनके खिलौनों से खेलने की,

उनके रूठने पर मनाने की,

उनकी जिद मान जाने की,

उनके साथ सोने,

और साथ जग जाने की,

उनके छोटे छोटे कपड़ों को देख कर,

सच में ! बहुत खुशी होती है ।


अपनों के लिए कुछ करने की,

सबकी दिली बातें जानने की,

अपना घर महकाने की,

अपने सपने सजाने की,

अपनी ख्वाहिशें पूरा करने की,

अपने पैरों पर खड़े होने की,

अपने कदम पर चलने की,

सच में ! बहुत खुशी होती है ।


अपनी बात मनवाने की,

अपनी फरमाइशें पूरा करवाने की,

अपनी उम्मीदों के पर लगाने की,

अपनी बातें रखने की,

सबका साथ पाने की,

अपने मंजिल पर पहुंचने की,

सच में ! बहुत खुशी होती है ।


अधिकतर हर औरतों की खुशियां कुछ इस प्रकार ही हैं ।

उन्हें अपने परिवार के लिए कुछ करने की, बहुत खुशी होती है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy