STORYMIRROR

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

4  

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

अपना किरदार तराश रहा हूँ

अपना किरदार तराश रहा हूँ

1 min
395

कल नजरें चुराकर चुपके से निकली थी

आज देखा तो पगली की आंखें नम थी

आज भी ये गलतफहमी पाले बैठी है कि 

यहाँ दीवानगी ज़्यादा आशिकी कम थी


कुसूर उसका नहीं अक्सर ऐसा होता है

हर पहले प्यार में दिल बेकरार होता है 

शुरु शुरु में बेकाबू जज़्बात पिघलते हैं 

धीरे धीरे फिर प्यार का इज़हार होता है


टूटे अरमान जब आसमान छू रहे थे

ख्वाहिशों के तारे ज़मीं पर उतरने लगे 

खिड़की खोलकर करती मेरा इंतजार

मेरे ख़्याल उसके दिल से गुजरने लगे 


छिप कर कनखीयों से उसका देखना 

मेरी दीवानगी पर खड़ा सवाल कर गया

कहाँ से शुरु कहाँ ख़त्म होगी ये कहानी

प्रेम की दुनिया में बड़ा बवाल कर गया


नजरें मिलाने का सिलसिला चलता रहा

हर पल मिलने के नए बहाने बनाते रहे

हर शाम छत की मुंडेर पर उसका होना 

दिल्लगी का हम भी अहसास कराते रहे 


जाने कौन ये प्रेम कहानी लिख रहा था

मैं आज भी अपना किरदार तलाश रहा हूँ

शब्दों के सागर में डूबकर अर्थ हूँ खोजता 

नए सिरे से अपना किरदार तराश रहा हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract