STORYMIRROR

Ajay Gupta

Abstract

3  

Ajay Gupta

Abstract

बचपन ऐसा ही होता है

बचपन ऐसा ही होता है

1 min
413

जो पास में है वो नहीं चाहिए

देख दूसरों को रोता है

ईर्ष्या इसको नहीं कहेंगें

बचपन ऐसा ही होता है


पल में झगड़ा पल में जुड़ना

स्थायी कुछ नहीं होता है

कट्टी-अब्बी में ही रहता

बचपन ऐसा ही होता है


कुछ खायेंगें कुछ खोएंगें

सपने रोज़ नए बोता है

शेखचिल्ली सी नहीं है फितरत

बचपन ऐसा ही होता है


मात-पिता के अधूरे सपने

सारा जीवन ही ढोता है

ख़ुद की इच्छा पता न रहती

बचपन ऐसा ही होता है


चार दिनों की ज़िद होती है

नहीं बड़ी माँग सँजोता है

हैसियत को समझता अपनी

बचपन ऐसा ही होता है


घर से बाहर जाना चाहे

उसे पता क्या इकलौता है

बात समझने की है यारों

बचपन ऐसा ही होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract