STORYMIRROR

Raashi Shah

Abstract

3  

Raashi Shah

Abstract

क्या है ज़िन्दगी ?

क्या है ज़िन्दगी ?

1 min
399

क्या कोई बता सकता है मुझे,

कि असल मायने में,

हम ज़िन्दगी कहते है किसे ?


क्या है ज़िन्दगी उस थाली का नाम​,

जिसमें विभिन्न प्रकार के,

लज़ीज़ पकवान हो ?


या उस पक्षी का नाम​,

जो अपने पंख खोल​, खुले आसमान में,

उड़ना चाहता हो ?


या उस नादान, शरारती बच्चे का नाम​,

जिसके जीवन में,

सिर्फ़ मौज एवं आराम हो ?


या उस मेहनती व्यक्ति का नाम​,

जो सफलता के लिए,

अथक परिश्रम करता हो ?


या वो सफ़र,

जो कभी समाप्त न हो ?

या फिर, वो भटका हुआ यात्री,

जो अपना मार्ग खोजता हो ?


कोई तो सुलझाओ इस पहेली को,

जिसका ज़िन्दगी है नाम​,

क्योंकि ज़िन्दगी है एक जादू खुद ही में,

नहीं है ये कोई चीज़ आम​।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract