STORYMIRROR

अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा

1 min
30K


कभी बैठकर शमशान में

खुद को किया है महसूस

जीवन की अंतिम यात्रा में

शव के साथ चलना और

देह के राख होने तक

बैठकर दग्ध होती चिता में

सारे आतंरिक द्वंद की आहुति देना


कितने मिश्रित भाव जीते हैं हम

चिता की आग हरेक अश्क को

कर लेती है स्वयं में आत्मसात

अग्नि में समाहित होते आपके प्रिय

आपके लिए छोड़ जाते हैं बस कुछ यादें

और...


गंगा की धारा लेकर चली जाती है

चिता के भस्म की तरह आपके दु:ख

मोह, प्रेम, क्रोध आदि सब भावों को

और कुछ ही क्षणों में अदृश्य हो जाता है

वो शख्स, जिसे जाने नहीं देना चाहते हैं

आप स्वयं से दूर कभी...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama