STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

3  

Chandramohan Kisku

Tragedy

अंतिम विदाई

अंतिम विदाई

1 min
339

एक शव

उस जवान का

जो तैनात था

देश की सीमा पर।


सब कोई देखा

उसके चरण में

आँसू बहाया

और बहुत ईज्जत के साथ

विदा किया।


पर उन्हें दिखाई नहीं दिया

देखकर भी मुँह फेर लिया

उस विधवा की ओर,


जो सफेद कपड़ा में थी

और उसकी आँखों में

आँसू थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy