अंधविश्वास
अंधविश्वास
संजोग बने सुख के चारों तरफ,
जो भी होगा, वही होगा सच,
फिर क्यों ये मान्यताएं तोड़ रहे हम,
जो होता है वही तो होगा अपने आप।
जादू टोने से ज्यादा असली होती है ताकत,
खुद पर भरोसा हो तो है बढ़िया स्थान पर,
समझौतों से नहीं होती है जीत,
दिल में हो जीत की इच्छा, तो फिर क्यों धोखा खाते हम।
आसमान में सितारों के बारे में सुना है,
कि जिस तरह से वे चमकते हैं, वही जीता है,
तो क्यों अधूरी है हमारी जीत की कहानी,
क्यों ये मान्यताएं हमें रोकती हैं आगे बढ़ने से।
अंधविश्वास से हम बचें,
सच्चाई से रहे हमेशा जुड़े,
जीत के लिए जो आवश्यक हो, वही करें,
जीत हमारी होगी, संजोग सही होगा, सच हमारे साथ होगा।

