STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Thriller Children

4  

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Thriller Children

जय हनुमान

जय हनुमान

1 min
325

भक्तों के महान आदर्श,

सदा समर्थ और बलवान हनुमान,

श्रद्धा और विश्वास से भरी आस्था,

जग में फैलाते हैं उनके महिमा का वास्तव अर्थ।


उनकी वीरता का वर्णन करना है अधूरा,

क्योंकि उनका समय नहीं आता है सीमा का अनुमान।

जब भक्तों की समस्याओं का होता है समाधान,

तब उनकी आश्रय स्थली होते हैं हनुमान।


महावीर हनुमान की महिमा अनंत,

उनकी वीरता देखकर हर कोई अचंभित हो जाता है।

जब भी लेते हैं उनका नाम,

तब सारे दुःख दूर हो जाते हैं।


हनुमान जी के नाम से जुड़े हैं अनेक कथाएं,

जो आपके जीवन में लाती हैं आनंद की धाराएं।

जिस प्रकार उनकी भक्ति से बनते हैं समस्त कार्य,

वैसी ही होती है उनकी कृपा का फल समस्त जीवों के लिए सदा।


जय हनुमान, जय हनुमान,

आप ही हो महान हनुमान,

हमेशा बनाए रखें आप अपने भक्तों का अधिकार,

सदा समर्थ और बलवान हो जय हनुमान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational