STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

4  

SIDHARTHA MISHRA

Classics Inspirational Children

मेरा देश

मेरा देश

1 min
316

देश की मिट्टी से बना हूँ मैं,

देश की धरती पर पला हूँ मैं।

देश के लिए जीना है मुझे,

देश के लिए मरना है मुझे।


देश की आजादी का ऋण है मुझ पर,

देश के शहीदों का गुण है मुझ पर।

देश की रक्षा करना है मुझे,

देश की गौरव बढ़ाना है मुझे।


देश की संस्कृति का सम्मान है मुझे,

देश की भाषा का प्रेम है मुझे।

देश की एकता को संभालना है मुझे,

देश की प्रगति को बढ़ाना है मुझे।


मेरा देश, मेरा अभिमान है,

मेरा देश, मेरा जीवन है।

मेरा देश, मेरा सपना है,

मेरा देश, मेरा धर्म है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics