STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Thriller Children

4  

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational Thriller Children

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा

1 min
14

सारे जहाँ से अच्छा, प्यारा हिंदुस्तान,

हर दिल में बसता, हमारा हिंदुस्तान।


धरती की गोद में, खुशियों की बगिया,

प्रेम और सौहार्द की, यहाँ बहती नदिया।


ऊँचे पर्वतों से, बात करे आसमां,

सपनों की मंजिल, है हमारे पास यहां।


हर रंग में सजी, संस्कृति की धारा,

भिन्नता में एकता, यही हमारा नारा।


वीरों की भूमि ये, इतिहास जो बयां करे,

संकल्प से लड़े हम, जब भी संकट घिरे।


हर आँगन में खुशबू, मेहनत की बसी,

उजले भविष्य की, सपनों से सजी।


ज्ञान की रोशनी से, जगमग है जहां,

सपनों को पंख देकर, उड़ता हिंदुस्तान।


हम हैं इसके रक्षक, ये है हमारी शान,

सारे जहाँ से अच्छा, हमारा हिंदुस्तान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational