STORYMIRROR

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational

4  

SIDHARTHA MISHRA

Inspirational

सपनों की चादर

सपनों की चादर

1 min
260

बिछा दो सपनों की चादर,

गुलाबी रंगों से सजा दो मन,

धूप की किरणों से सजा दो आँखें,

आसमान के तारों से भर दो ज़मीं।


छुपा दो अँधेरे को अपने आँचल में,

सुलगा दो ज़िंदगी के हर रास्ते को,

हँसी की झलकों से भर दो दिल,

आँखों में चमका दो चाँदनी को।


सपनों की उड़ान को चढ़ा दो हवाओं में,

आँखों में बसा दो तारों को,

कागज़ पर रंग लिख दो ख्वाबों के,

इक अधूरी कहानी को पूरा कर दो।


चलो एक नई दुनिया बनाएँ,

खुशियों से सजाएँ, प्यार से भरें,

हर रंग में बहाएँ खुशबूएं,

एक नई कहानी हम मिलकर लिखें।


सपनों की राहों पर चलने को तैयार हैं,

प्रत्येक कदम से नयी रोशनी फैलाएँ,

बिताये बीते पलों को भूलकर,

नए सपनों की उड़ान भरें आँखें।


नई उमंगों से सजा दो ज़िंदगी को,

प्यार से रंग भर दो हर पल को,

बस एक वचन ख़ास से कहते हैं,

सपनों की उड़ान अब है पूरी करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational