ज़िन्दगी का सफर
ज़िन्दगी का सफर
ज़िन्दगी का सफर है, सफर का मज़ा है,
हर पल ख़ुशी दे, हर दिन नया अंदाज़ है।
बदलती दुनिया में, जीवन की रफ़्तार है,
खुश रहो जिंदगी में, समय की अब नहीं है क़दर है।
चलते जाओ आगे, आगे ही सही,
हर पल मुस्कुराओ, हंसी की आवाज़ ही सही।
ज़िन्दगी तो फिर भी होती है एक सफ़र,
साथ चलो मेरे दोस्त, नए मौसम का मज़ा है।
