अदम्य उत्साह
अदम्य उत्साह
अनगिनत वीरों ने स्वतंत्रता यज्ञ में जीवन होमें
जिससे हम एक आज़ाद देश में रह पायें
सभी स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथायें
हमें याद दिलाती हैं आज़ादी की रक्षा करें।
यद्यपि वे अपने पदचिह्न छोड़ चले गये
उनके लिये जो राह में थे पीछे छूट गये
हतोत्साह बहुत परेशानियों से थे हो गये
उनको भी अदम्य उत्साह का सम्बल दे गये।
हमें भी मौक़े पर उठ खड़ा होना होगा
और अपना भाग्य स्वयं लिखना होगा
हम मेहनत करें, उनका अनुसरण करें
और फिर विकास पथ पर अबाध चलें।
पानी की छोटी छोटी बूँदें मिलकर
अगाध विशाल समुद्र बनाती हैं
रेत के छोटे छोटे कण मिलकर
विस्तृत भूमि को साकार बनाते हैं।
हमारा भी छोटा सा ही प्रयास
कितना भी छोटा क्यों न हो
शक्तिशाली देश निर्माण में
आगे बढ़ने का एक कदम है।
रामसेतु से विशाल सागर बांधने में
छोटी गिलहरी का भी योगदान था
प्रभु राम ने भी उसे सराहा था
छोटा सा भी काम व्यर्थ नहीं जाता।
जो जहॉं अपना कर्तव्य निभा रहे हैं
देश के सच्चे सिपाही वे कर्मवीर हैं
उनके साहस को हमारा शत शत नमन है
अभिनन्दन उनके समर्पण को बार बार है।
