STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

अदम्य उत्साह

अदम्य उत्साह

1 min
335

अनगिनत वीरों ने स्वतंत्रता यज्ञ में जीवन होमें

जिससे हम एक आज़ाद देश में रह पायें

सभी स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथायें

हमें याद दिलाती हैं आज़ादी की रक्षा करें। 


यद्यपि वे अपने पदचिह्न छोड़ चले गये

उनके लिये जो राह में थे पीछे छूट गये 

हतोत्साह बहुत परेशानियों से थे हो गये

उनको भी अदम्य उत्साह का सम्बल दे गये। 


हमें भी मौक़े पर उठ खड़ा होना होगा

और अपना भाग्य स्वयं लिखना होगा

हम मेहनत करें, उनका अनुसरण करें

और फिर विकास पथ पर अबाध चलें। 


पानी की छोटी छोटी बूँदें मिलकर

अगाध विशाल समुद्र बनाती हैं

रेत के छोटे छोटे कण मिलकर

विस्तृत भूमि को साकार बनाते हैं। 


हमारा भी छोटा सा ही प्रयास

कितना भी छोटा क्यों न हो

शक्तिशाली देश निर्माण में

आगे बढ़ने का एक कदम है। 


रामसेतु से विशाल सागर बांधने में

छोटी गिलहरी का भी योगदान था

प्रभु राम ने भी उसे सराहा था

छोटा सा भी काम व्यर्थ नहीं जाता। 


जो जहॉं अपना कर्तव्य निभा रहे हैं

देश के सच्चे सिपाही वे कर्मवीर हैं

उनके साहस को हमारा शत शत नमन है

अभिनन्दन उनके समर्पण को बार बार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational