STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

4  

Anil Jaswal

Inspirational

स्ट्रीट डांसर

स्ट्रीट डांसर

1 min
363

एक ढोलक वादक का,

परिवार 

बहुत मनोरंजक दार था।

वो खुद बजाता था,

लय में ढोलक।

पत्नी देती थी,

गाकर साथ।

उस ढोलक की थापों पर,

पत्नी के,

मधुर गले के,

संगीत पर,

बेटी करती थी डांस।


अच्छा कमा लेते थे,

कम से कम,

सब मिलकर,

पेट पाल रहे थे।


एक बार,

वो किसी मुहल्ले की,

सड़क पर,

नाच गाना कर रहे थे।

तभी वहां से,

गुजर रहा था,

एक फिल्म का प्रोड्यूसर।

वो इन तीनों का,

तमाशा देख,

अत्यन्त प्रसन्न हुआ।

और‌ अपने स्टुडियो का,

निमंत्रण दे दिया।


वो‌ स्टुडियो में पहुंचे,

वहां अपना,

संगीत और नाच दिखाया,

उनको फिल्म में,

काम मिल गया।


यहां से,

उनकी किस्मत ने पलटा खाया,

अब बेटी,

फिल्मों में नायिका है,

पत्नी गाती है,

और स्वयं एक मयुजिसीयन है।


सबके लिए प्रेरण है,

जो भी करना है,

जी जान लगाकर करें।

न मालूम,

उपर वाले के,

दरवाजे कैसे खुलें।


,्


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational