यह सच है
यह सच है
यह सच है, सच्चे प्यार की,
मंज़िल नहीं होती कोई भी,
हमेशा साथ निभाते रहना ही,
सच्चे प्यार का आसमान है।
तू मंज़िल पर पहुंच कर,
क्या पा लेगा देख सोच कर,
राहों पर चलते रहना ही,
तेरी असली पहचान है।
तू ख़ुद को रास्तों पर चलाता रह,
रास्तों का पूरा मज़ा उठाता रह,
रास्तों पर गुज़र कर ही,
तेरी ज़िंदगी की शान है।
तू राही है सच्चे प्यार का,
साथ निभाता रह यार का,
हमेशा साथ निभाकर ही,
तेरी मंज़िल की आन है।
तू सोच लेगा यह जब,
अहसास होगा तुझे तब,
हमसफ़र के लिए ही,
तेरी जान भी कुर्बान है।
तू हार कर दिल अपना,
सच कर लेगा तेरा सपना,
दिल जीत लेगा जैसे ही,
तेरी जीत ही जहान है।
यह सच है, सच्चे प्यार की,
मंज़िल नहीं होती कोई भी,
हमेशा साथ निभाते रहना ही,
सच्चे प्यार का आसमान है।
