अधूरापन
अधूरापन
ये अधूरापन ख़तम होगा क्या..?
कब आयेगी पूर्णता
मृत्यु के पूर्व
या फिर..?
सब कुछ अधूरा ही है,
जीवन
प्रेम
समर्पण
मैं और संभवतः
तुम भी..!
क्यूँ हो फिर इस पर सवाल
शायद
अपूर्ण और पूर्ण के मध्य
जो खाली पन है
उसी को पूरा करने का प्रयास
उसको पाने की आस
यहीं असल में जीवन हो..!
आओ इस सफ़र को
मिलकर एक दूजे के सहयोग से
एक दूजे के लिए पूरा करें..!

